यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम से तीन दुर्दांत अपराधियो की हुई मुठभेड़

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रितिक

जनपद पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम से हुए भुठभेड

दो एके राइफल, दो पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस हुआ बरामद

पीलीभीत(उत्तर प्रदेश)। पंजाब प्रांत के जनपद गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन दुर्दांत अपराधियों से आज जनपद पुलिस तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम की मुठभेड़ पूरनपुर थाना क्षेत्र में हुई जिसमें दो एके राइफल एवं दो ग्लॉक पिस्टल की बरामद हुआ है।

पुलिस की जानकारी के अनुसार जनपद गुरदासपुर, पंजाब में ग्रेनेड फेंकने की घटना को अंजाम देने वाले तीन दुर्दांत अपराधियों के साथ जनपद पुलिस टीम व पंजाब पुलिस टीम से थाना पूरनपुर, पीलीभीत क्षेत्रांतर्गत हुई मुठभेड़ में फायरिंग से तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनको प्राथमिकता के आधार पर तत्काल उपचार के लिए सीएचसी पूरनपुर में भर्ती कराया गया है।
इसके साथ ही इनके खिलाफ  विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

इस मुठभेड़ के बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके से गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह, उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मोहल्ला कलानौर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम निक्का सूर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब को घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया है।

इस मुठभेड़ के बाद दुर्दांत अपराधियो के पास से दो एके  राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल तथा भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है।

वही पुलिस संयुक्त टीम में अविनाश पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक पीलीभीत, प्रभारी निरीक्षक पूरनपुर नरेश त्यागी, एसओजी प्रभारी निरीक्षक केबी सिंह, प्रभारी निरीक्षक माधोटांडा अशोक पाल, सर्विलांस प्रभारी एसआई सुनील शर्मा, एसआई अमित प्रताप सिंह , एसआई  ललित कुमार, हेडकांस्टेबल जगवीर, कांस्टेबल सुमित, कांस्टेबल हितेश व पंजाब पुलिस टीम शामिल रही।

Leave a Comment

430
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।