राजदरी देवदरी जलप्रपात पर पर्यटकों का जमावड़ा। सुंदरता और शांति का अद्वितीय मनोरम स्थल हैं देवदरी व राजदरी ।
संवाददाता लकी केशरी
चंदौली। जिले के चंद्रप्रभा वाइल्डलाइफ सेंचुरी में नववर्ष की शुरुआत से पहले ही जिले के पर्यटक स्थलों में रौनक बढ़ गई है। राजदरी-देवदरी जलप्रपात सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर रोजाना हजारों स्कूली बच्चे और पर्यटक पहुंच रहे हैं। राजदरी पार्क के केयरटेकर और वन दरोगा रिशु चौबे ने बताया कि नवंबर से जनवरी तक का समय पिकनिक और पर्यटन माह के रूप में जाना जाता है, जब पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होती है।
उन्होंने कहा कि वन-प्रबंधन पर्यटकों की सेवा और सुरक्षा में हमेशा तत्पर रहता है। राजदरी जलप्रपात पर शनिवार को तीन से चार विदेशी सैलानी भी देखे गए।
पर्यटक अयोध्या अनिल शर्मा ने बताया की मैंने पहले भी कई जलप्रपात देखे हैं, लेकिन राजदरी देवदरी जलप्रपात की सुंदरता और शांति अनोखी है। यहां का वातावरण बहुत ही शांत और प्राकृतिक है, जो मुझे बहुत पसंद आया।”
विदेशी पर्यटकों ने भी राजदरी देवदरी जलप्रपात की प्रशंसा की। विदेशी पर्यटकों ने बताया यहां की सुंदरता और आकर्षण उन्हें बहुत पसंद आया।
इस तरह जिले के पर्यटक स्थल नववर्ष की शुरुआत से पहले ही गुलजार हो गए हैं और पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं।