दीपू
नगर में अब बंदरों के खौफ का होगा अंत,नगर पालिका ने चलाया धर पकड़ अभियान
औरैया(उत्तर प्रदेश)। जनपद में नगर पालिका क्षेत्र की जनता लगातार बंदरों के आतंक से परेशान थी। बंदरों के आतंक के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।वही इन बंदरों के आतंक के कारण क्षेत्र में कई अप्रियघटना भी विगत कुछ महीने से हो रही थी जिसको देखते हुए औरैया नगर पालिका ने बंदर को पकड़ने का अभियान शुरू किया है। बंदरों को पकड़ने के लिए नगर पालिका ने मथुरा की एक कंपनी को टेंडर दिया है जिसके बाद कंपनी ने अपने कैटल कैप्चर यूनिट को औरैया में भेज कर उसे पकड़वाने का अभियान शुरू कर दिया हैlदो दिनों से चल रहे अभियान में ढाई सौ से अधिक बंदरों को पकड़ा जा चुका हैl
नगर पालिका अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र की जनता बंदरों के आतंक से परेशान थी बच्चे स्कूल जाने में बंदरों के आतंक के कारण डरते थे जिस कारण नगर पालिका ने एक टेंडर के माध्यम से बंदरों को पकड़वाकर उन्हें शहर से दूर छोड़ने का अभियान चलाया हुआ है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।