विष्णु अग्रहरि
0 रात्रि दिन तीमारदारों को मुंह चिढ़ा रहा शौचालय
0 दो वर्ष पूर्व अस्पताल कैम्पस में बनवाया गया है मल्टी शीट शौचालय
दुद्धी (उत्तर प्रदेश)। स्थानीय सीएचसी परिसर में एनसीएल द्वारा बनवाये गए मल्टी शीट शौचालय पर पिछले कई दिनों से ताला लटक रहा है उधर मरीज के तीमारदार परेशान है। ना तो रात्रि में तीमारदार इसका प्रयोग कर पा रहे है और ना ही दिन में इसका प्रयोग हो पा रहा है मजबूरन लोग अस्पताल में बने शौचालय का ही प्रयोग कर रहे तो कुछ महुअरिया पोखरा की तरफ शौच को जा रहे है। सामाजिक कार्यकर्ता अमरनाथ ने कहा कि एनसीएल द्वारा सीएसआर मद से बने इस डीलक्स शौचालय का प्रयोग कोई नही कर पा रहा है लोग सिर्फ इसे निहार रहे है और यह तीमारदारों को उल्टा मुँह चिढा रहा है जिससे यह निष्प्रयोज्य साबित हो रहा है उन्होंने एनसीएल के अधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कर इसे सुचारू रूप से खुकवाये जाने की मांग उठाई है, कहा कि अगर इसे अविलंब चालू नही करवाया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।