अमित मिश्रा
उद्घाटन समारोह में घण्टो मान मनौवल के बाद पहुंचे सदर विधायक
पेट्रोल टंकी उद्घाटन समारोह को लेकर भाजपा संगठन में हड़कंप
नगर पालिका अध्यक्ष के जाति प्रमाण पत्र का मुद्दा फिर से खुल सकता है कि रही चर्चा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। भारतीय जनता पार्टी अनुशासन वाली पार्टी है यह हम सब जानते है लेकिन धरातल पर क्या सच्चाई है यह आज जनपद में उस वक्त देखने को मिला जब प्रदेश की पहली नगर पालिका सोनभद्र जिसका स्वयं का पेट्रोल पम्प होगा का आज उद्घटान समारोह था। इस उद्घाटन समारोह के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा निमंत्रण पत्र में एकमात्र फोटो नगर पालिका अध्यक्ष की होने तथा केन्द्रीय, प्रादेशिक व जनपद स्तरीय नेताओ की फोटो नही होना चर्चा का विषय बना रहा।
बता दें कि गुरुवार को पेट्रोल पंप उद्घाटन समारोह के एक-दो दिन पहले निमंत्रण कार्ड व चट्टी चौराहे पर लगे बैनर पोस्टर में एकमात्र नगर पालिका अध्यक्ष के फोटो व नाम होने से तरह-तरह के राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं शुरू हो गई। मामला यहां तक जा पहुंचा कि उद्घाटन के कुछ समय पहले नगर पालिका प्रशासन ने पूर्व में लगे बैनर पोस्टर को बदल कर नया लगाया।
जिस पर सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य,जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता का फोटो लगाया गया। इसके बावजूद भी नगर पालिका अध्यक्ष को मान मनउअल कर सदर विधायक सहित कुछ नेता को बुलाना पड़ा वही अन्य नेताओं में नाराजगी देखी गयी।
बता दे की चट्टी चौराहे पर हो रहे चर्चाओं में लोगों ने तरह-तरह की बातें कहते नजर आए तो वहीं कुछ लोगों का कहना रहा कि सपा से भाजपा में आए नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा भाजपा संगठन को बैनर में न रखकर अलग कर या उद्घाटन समारोह करना संगठन में चर्चा का विषय रहा। वही बता दें कि भाजपा कुछ वर्ष पहले सपा के दमन के साथ रही विधायक को भाजपा सदस्यता देकर नगर पालिका अध्यक्ष बनाया तो वहीं उनके द्वारा भाजपा संगठन के बड़े नेताओं के साथ छोटे नेताओं से भी दूरी कहीं ना कहीं भाजपा संगठन में हड़काम मचाने का आकार करते दिख रही है जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चट्टी चौराहे पर होनी शुरू हो गई। नगर पालिका अध्यक्ष तो सीधे कहती है कि सदर विधायक और राज्यमन्त्री उनसे जूनियर है इसलिए उन्हें कोई राजनीति सीखा नही करती है।
वहीं इस तरह की सूचना जब निमंत्रण के एक दिन पूर्व नगर पालिका प्रशासन तक पहुंची तो आनन फानन में उनके द्वारा उद्घाटन समारोह के पास भाजपा मंत्री एवं जिला अध्यक्ष सहित विधायकों के बैनर पोस्टर नाम फोटो देखने को मिला तो वही घंटे तक वह वार्ता के बाद उद्घाटन समारोह में पहुंचे।
सदर विधायक को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं आखिरकार 3 घंटे तक पूजा पाठ करने के बाद सदर विधायक का इंतजार करते रहे कर्मचारी व अतिथि इन सभी बातों में भाजपा गलियारे को लेकर चर्चा रही। अब देखना या है कि गैर दल से आए नेताओं द्वारा भाजपा संगठन के नेताओं को कितना सम्मान मिलता है जिसको लेकर राजनीतिक गलियारे में तमाम चुनौतियां देखने को मिल सकती हैं या कुछ नया सामने आएगा।