बद्री प्रसाद गौतम
मारकुंडी के सैकड़ों किसान हुए लाभान्वित
सलखन (सोनभद्र) । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही तमाम कल्याणकारी योजनाओं के मद्देनजर किसान कल्याण केंद्र मंगुराही से मारकुंडी ग्राम सभा के लगभग सौ से अधिक किसानों को मसूर का नि:शुल्क बीज वितरण करवाया गया। ग्राम प्रधान के सार्थक प्रयास से किसानों चेहरे खिल उठे। वहीं सरकार के इस योजना से गरीब निरीह किसान भाई बोआई के ठीक पहले बीज पाकर काफी प्रफुल्लित हुए।
उक्त के सम्बंध में उधम सिंह यादव ग्राम प्रधान मारकुंडी ने बताया कि गांव के पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के अधिकाधिक गरीब किसानों को जागरूक करते हुए निजी साधनों द्वारा लगभग सौ किसानों को सरकारी किसान कल्याण केन्द्र मंगुराही राबर्ट्सगंज ले जाकर मंगलवार को मसूर का नि:शुल्क बीज वितरण करवाया गया। लाभान्वित ग्रामीणों ने सरकार की किसानों के हित में चलाई जा रही कल्याण कारी योजनाओं की प्रशंसा की। वहीं ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव ने कहा कि किसानों के किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता है। जहां तक संभव है किसानों की उन्नति खेती पर विशेष जोर दिया जा रहा है।