अमित मिश्रा
0 मिर्जापुर द्वितीय और भदोही तृतीय स्थान पर रहे
सोनभद्र। 22वीं मंडली स्काउट गाइड रैली आदर्श इंटर कॉलेज रावटसगंज सोनभद्र परिसर में संपन्न हुई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कोतवाल रावटसगंज सतेन्द्र कुमार रॉय ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट गाइड बच्चे अनुशासित होते हैं उन्हें अपने जीवन में उसका उपयोग करना चाहिए जिससे जीवन बेहतर बन सके। विशिष्ट अतिथि बृजेश कुमार दुबे चौकी इंचार्ज काशी राम ने लक्ष्य के अनुरूप परिश्रम करने की बात कही। जीवन में हमेशा लक्ष्य बड़ा रखना चाहिए। समापन समारोह की अध्यक्षता केपी मौर्य प्रधानाचार्य समांतर इंटर कॉलेज घोरावल तथा संचालन राजेश प्रजापति एएसओसी विंध्याचल मंडल ने किया। इस रैली में शिव द्वार स्वतंत्रत स्काउट दल, रामा स्वतंत्र गाइड कंपनी, आईपी पब्लिक स्कूल घुवास गाइड कंपनी , एसआरके पब्लिक स्कूल पूरना स्काउट , मां वैष्णो शिक्षा निकेतन पब्लिक स्कूल घोरावल गाइड कंपनी, विकासखंड में उच्च प्राथमिक खरुआव, नगर जूनियर स्काउट श्री चंद्रगुप्त मौर्य मधुपुर, नगर जूनियर गाइड आदर्श इंटर कॉलेज रावटसगंज, नगर सीनियर गाइड आदर्श इंटर कॉलेज रावटसगंज, नगर सीनियर गाइड सोनांचल इंटर कॉलेज घोरावल, तहसील सीनियर स्काउट आदिवासी इंटर कॉलेज सिल्थम, नगर सीनियर स्काउट और नगर जूनियर गाइड आदर्श इंटर कॉलेज रावटसगंज रहे इस अवसर पर हरिशंकर मिश्रा, दया शंकर विश्वकर्मा धीरेंद्र प्रताप सिंह, अब्दुल कयूम अहमद , अशोक तिवारी, पत्नेश सिंह, सुखलाल यादव, अवधेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह डीओसी सोनभद्र, सैयद अनवर हुसैन डीटीसी सोनभद्र, शेषधर पाल, नंदकिशोर दयाशंकर के साथ डॉक्टर बीके सिंह महादेव ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवां सोनभद्र सहित जिला संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।