सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

कोन (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के सलैयाडीह में रविवार की रात करीब आठ बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में विकास चेरो (21 वर्ष), राहुल पासवान (26 वर्ष) और कृष्णा पासवान (24 वर्ष) शामिल हैं, जो सभी हर्रा थाना कोन के निवासी थे।

पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवकों को एंबुलेंस और प्राइवेट वाहन के द्वारा कोन सी एच सी लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कोन थानाध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता मौके पर मय फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आगे की कार्यवाही की जा रही है। घटना कोन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा मार्ग की।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।