अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। साई वेलफेयर सोसाइटी के चिकित्सकों, नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टॉफ और सहयोगी कर्मचारीयों के सहयोग से सांगोबांध म्योरपुर कंपोजिट विद्यालय में निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें जरूरतमंद ग्रामीण का नि:शुल्क इलाज किया गया तथा टीम द्वारा जरूरतमंद लोगों को दवा देकर उन्हें रोगों से मुक्त करने का कार्य किया गया।
साईं हॉस्पिटल की प्रबंधक डॉक्टर अनुपमा सिंह द्वारा कहा कि इस कैंप के आयोजन से गरीब , बेसहारा, वृद्ध जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क दवा देकर उन्हें स्वस्थ करने के उद्देश्य से इस कैंप को सफल बनाने का प्रयास किया गया।
इस कार्यक्रम में मौजूद ग्राम प्रधान अनामिका गुप्ता, संयोजक गोपाल दास, दीपनारायण ग्राम सभा के लोग व साईं हॉस्पिटल के स्टाफगड़ उपस्थित रहे।