धार्मिक परम्पराओं के बीच संत जेवियर्स गिरिजाघर का हुआ भव्य उ‌द्घाटन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

धार्मिक परम्पराओं के बीच नवीनीकृत गिरिजाघर का हुआ उ‌द्घाटन

सोनभद्र । नगर के सिविल लाइन्स स्थित संत जेवियर्स चर्च के परिसर में रविवार को प्राचीन चर्च के नवीनीकृत होने के बाद इलाहाबाद धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष विशप लुइस मस्करेनहस द्वारा विधिवत् उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम धर्माध्यक्ष विशप लुइस मस्करेनहस, पल्लि पुरोहित फा. लैन्सी जेवियर डि’कून्हा, सोनभद्र
क्षेत्र के डीन फा. टाइटस लोबो, सि. फिलो जोश (यूएमआई), सि. सुनीता टोप्पो (बीएस) व पल्लिवासी जैफ्फी एरियल,
सेरेना लुकस द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। इसके बाद संचालिका जूली एरियल द्वारा आज के दिन के महत्त्व के
साथ संत जेवियर्स मिशन के इतिहास के साथ-साथ संत जेवियर के जीवन पर प्रकाश डाला।

संत जेवियर्स स्कूल की छात्राओं द्वारा इस अवसर पर एक सुन्दर स्वागत नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् प्रवेश नृत्य के साथ सभी धर्मावलम्बी नवीनीकृत चर्च के मुख्य द्वार की तरफ बढ़े, जहाँ धर्माध्यक्ष ने नारियल फोड़ने के बाद शिलापट्ट का अनावरण किया और नवीनीकृत संत जेवियर्स कैथोलिक चर्च के मुख्य द्वार का
फीता काटकर सभी विश्वासियों व धर्मावलम्बियों के साथ चर्च में प्रवेश किया।
चर्च में धर्माध्यक्ष द्वारा पवित्र जल छिड़काव कर प्रभु की आशीष वर्षा की गयी। उसके बाद विविध धार्मिक अनुष्ठानों के साथ पवित्र मिस्सा बलिदान एवं आशीष की विधि की गयी। जिसमें सहायक पल्लि पुरोहित फा. आल्बर्ट प्रवीण लोबो की भूमिका सराहनीय रही। परम प्रसाद एवं अंतिम आशीष के साथ समारोह का समापन हुआ।
इस अवसर पर धर्मप्रान्त के विकर जनरल फा. रेजिनाल्ड डिसोजा, प्रयागराज से आये फा. इजिडोर डिसोजा, फा. विपिन, चुनार के फा. संतोष कुमार, मिर्जापुर के फा. जैकेब बोना, रिहन्द नगर के फा. बैप्टिस्ट डिसोजा, अनपरा के फा. सुनील मस्करेनहस, ओबरा के फा. प्रभु, धर्मबहनें सि. किरन जार्ज, सि. रजनी, सि. शैली मैथ्यू, सि. फ्रिस्का बरला, सि. अर्चना बास्तराय, सि. आइरिन इत्यादि के साथ कई पल्लियों से आए सैकड़ों धर्मावलम्बी व नगर के कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

428
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।