नौगढ़ में महिलाओं और बालिकाओं के लिए जागरूकता अभियान।
संवाददाता लकी केशरी
नौगढ़ (चंदौली)। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया है। पुलिस कप्तान आदित्य लांघे के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाना है।
इस अभियान के तहत, थाना नौगढ़ और थाना चकरघट्टा के 300 से अधिक विद्यार्थियों को महिला संबंधी क्षेत्र के सामुद्रिक, दलित और स्वावलंबी बनाने का परामर्श दिया गया। पुलिस अध्यक्ष सह-चिकित्सक ने कहा कि थाना नौगढ़ परिसर में रिन्यूअल ऑफर की जा रही है, जिसमें सिलाई और ब्यूटीशियन कोर्स की महत्वपूर्ण गुणवत्ता है।
इस अभियान में महिलाओं और बालिकाओं को कानूनी अपराध की विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें अच्छा टच, बैड टच, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध आदि शामिल हैं। उपजिला अधिकारी कुन्दनराज कपूर, क्षेत्रीय अधिकारी नौगढ़ कृष्णमुरारी शर्मा, महिला/बाल कल्याण अधिकारी और जिला जांच अधिकारी प्रभात कुमार सहित कई अधिकारी इस अभियान में शामिल हुए।