शिवम
वाराणसी(उत्तर प्रदेश)।घार्मिक नगरी वाराणसी के गंगा घाट वैसे तो हमेशा से ही पर्यटकों के आकर्षण के केंद रहे है पर नवंबर के महीने में वाराणसी आए पक्षी आजकल विदेशी पर्यटकों के साथ साथ विदेशी परिंदे भी गंगा घाट पर डेरा जमाये हुए हैं। इनके आने से वाराणसी के घाटो की सुन्दरता में चार चाँद लाग जाता है। ये मासूम और खूबसूरत परिंदे यहाँ के लोंगों के साथ इतने घुल मिल जाते हैं की बुलाने पर एक दम पास चले आते हैं तभी तो ये देशी विदेशी सभी सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बने हुए है। धर्म की राजधानी कहे जाने वाली नगरी वाराणसी के घाट वैसे तो हमेशा से ही सैलानियों की पहली पसंद रही है पर इस मौसम में गंगा की गोद में इठखेलिया करती हुयी ये साइबेरियन पंक्षी पर्यटकों को काफी लुभा रहे है।
हर वर्ष ठंढी की शुरुआत होते ही ये पंक्षी सात समुन्दर पार से वाराणसी के घाट पे मौजूद हो जाते है और ठंढी समाप्त होते है यहा से पलायन कर जाते है। वाराणसी घूमने आने वाले सैलानी गंगा में नौका विहार का आनंद जरुर लेते हैं। इसी बीच ये विदेशी पक्षी भी इनके साथ घूमते फिरते हुए नज़र आते हैं यही नहीं ये सैलानी इन साइबेरियन पंक्षियों को आ.आ.आ कर बुलाते है और ये पंक्षी उनकी इस आवाज को सुनकर दूर से उनके पास खींचे चले आते हैं।