Search
Close this search box.

गौ हत्या करने पर फांसी की सजा का प्रावधान हो: विनायक राव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

महेन्द्र

कारसेवक पुरम में भी हुआ गौवंशो का पूजन

अयोध्या(उत्तर प्रदेश)। गोपाष्टमी पर कारसेवक पुरम की श्रीराम गौशाला मे सैकड़ो गौवंशो का वैदिक रीति से पूजन प्राधानाचार्य इंद्रदेव मिश्र के मार्गदर्शन में विहिप केंद्रीय सयुंक्त संगठन महांमत्री विनायक राव देश पाण्डेय ने किया।

इस अवसर पर विहिप संगठन महामंत्री ने कहा गौवंशो को सुरक्षित रखने के लिये सरकारों को दृढइच्छा शक्ति का प्रदर्शन करना होगा। गौ हत्या करने पर फांसी की सजा का प्रावधान होना चाहिए तभी इस अमूल्य धरोहर को बचाया जा सकता है।


उन्होंने कहा प्राचीन काल से ही यह मान्यता चली आरही है कि “गावो विश्वस्त मातरः अर्थात गाय ही विश्व की माता है।भारत की तो यह आत्मा ही है। गौ पालन से परिवारों पर बोझ नही बल्कि परिवार सुखी सम्पन्न होगा। गोसेवा करने वाला मनुष्य हर संकटों से मुक्त रहता है। गऊवंश का संरक्षण संवर्द्धन हर हाल में होना चाहिए।


श्रीराम गौशाला समिति के उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा देश की सभी राज्य सरकारों से अपील करते हुये कहा कि गौरक्षण हेतु गौशालाओ को हर तरह से सहयोग करें तथा जगह — जगह पर गोचर भूमि छोड़ा जाय।आज गोचर भूमि पर आवासीय तथा व्यापारिक केन्द्र स्थापित हो रहे है।गांवो मे भी गऊ के स्थान पर भैंस और जर्सी पालन को प्रमुखता दी जा रही है।जिसके कारण देशी नस्ल के गऊवंश समाप्त हो रहे है।


इस दौरान विहिप के संयुक्त महांमत्री कोटेश्वर शर्मा,केंद्रीय मंत्री राजेन्द्र सिंह “पंकज” कारसेवक पुरम् प्रभारी शिवदास सिंह, उमेश पोडवाल, सह प्रबंधक शरद शर्मा, वीरेन्द्र कुमार,विभाग मंत्री धीरेश्वर वर्मा, व्यवस्था प्रमुख बालचंद वर्मा,राजेन्द्र वर्मा, वरूण राय, ,सुभाष पांडेय, अनिल पांडेय,पवन तिवारी बब्लू सविता, कमला देवी आदि ने गौ वंश का श्रृंगार करके गुड़ और पूड़ियो का भोग लगाकर गौरक्षण संवर्धन का संकल्प लिया।

Leave a Comment

News Express Bharat
242
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat