राजन
मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। जनपद में हलिया थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी, पेड़ कटाई के दौरान साइकिल से घर जा रही छात्रा प्रियंका पाल के ऊपर पेड़ गिर गया जिसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गई। वही साइकल पर सवार भाई बाल-बाल बच गया, जबकि दर्जनों अन्य छात्राएं भी मौके पर मौजूद रही।
पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक हलिया ने कहा कि घटना की तहरीर पर पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।