घर में लगे लोहे के दरवाजे में उतरा करंट, बालिका की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र ।

घर में लगे लोहे के दरवाजे में उतारे करंट से बालिका की मौत । बालिका की मौत की सूचना पाकर मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस भी पहुंच गई। बालिका झुलस चुकी थी। सोतिल गांव में शनिवार को लोहे के दरवाजे में उतर रहे करंट की चपेट आने से किशोरी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घोरावल के सोतील गांव के आदित्य नारायण विश्वकर्मा के घर में लोहे का दरवाजा लगा हुआ है। घर के सामने से 11 हजार बोल्ट की बिजली सप्लाई का तार पोल से लगा हुआ है। लोहे के दरवाजे में किसी तरह से करंट उतर गया। परिवार के लोग इससे अंजान थे।

शनिवार की सुबह करीब आठ बजे आदित्य की बेटी अंजलि (14 वर्ष) लोहे के दरवाजे से सटकर खड़ी हो गई। उसमें प्रवाहित करंट की चपेट में आने से झुलस गई। चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो बेटी को करेंट में झूलासा लगते देख सन्न रह गए। आनन-फानन परिजनों ने बच्ची को करंट से छुड़ाकर सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

करंट से बालिका की मौत की सूचना पाकर मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस भी पहुंच गई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। आठवीं कक्षा की छात्रा थी अंजलि । घोरावल सीएचसी में अंजलि की मां रोते-रोते बार-बार बेसुध हो जा रही थी। अंजलि के पिता ने बताया कि वह शुक्रवार को मिर्जापुर जिला के कलवारी क्षेत्र में अपने पाही पर गए थे, जबकि घटना के समय अंजलि की मां घर के बाहर काम कर रही थी।

Leave a Comment

450
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।