अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बर्दिया गांव निवासी वीरे भारती पुत्र प्यारे लाल के घर में 6 फीट लम्बा मगरमच्छ घुस गया जिससे परिवार खलबली मच गई। ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को मामले कि सूचना दी जिसके फलस्वरूप वन विभाग के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मगरमछ को पकड़कर बेलन नदी में छोड़ दिया।
बताते चले कि शिवद्वार चौकी अंतर्गत बर्दिया में इस प्रकार की कई बार मगरमच्छ निकले का मामला सामने आया है। घोरावल तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसा मामला होता रहता हैं।
मौके पर चौकी प्रभारी शिवद्वार सूरेद्र कुमार सिंह द्वारा अपने पुलिस टीम के साथ पहुंच कर वन विभाग के सहयोग से मगरमच्छ को ग्रामीण क्षेत्र से दूर बेलन नदी में छोड़ दिया गया।