अमित मिश्रा
सोनभद्र। पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रदेश स्तर से गठित पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ,उत्तर प्रदेश के बैनर तले दर्जनों शिक्षक कर्मचारी संगठनों ने संयुक्त रूप से हजारों की संख्या में हाइडिल मैदान से कलेक्ट्रेट तक मोटर साइकिल रैली निकालकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी जी को सौंपा ! रैली में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेश पांडेय ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है और अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने को दृढ़ संकल्पित है, सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन की मांग को लेकर सड़क पर संघर्ष चलता रहेगा, डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पाण्डेय ने कहा ये आंदोलन पेंशन बहाल न होने तक आंदोलन निरंतर चलता रहेगा ,डिप्लोमा इंजिनियर महासंघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल होने तक लगातार संघर्ष होता रहेगा, लोक निर्माण विभाग के जिलाध्यक्ष मिथिलेश ने कहा कि सरकार को हम कर्मचारियों का ये हक हमें दे देना चाहिए, चतुर्थ श्रेणी महासंघ के जिलाध्यक्ष राजा राम दुबे ने कहा कि हमें संशोधित पेंशन नहीं बल्कि हूबहू पुरानी पेंशन चाहिए। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह सोमवंशी ने कहा कि पूरे देश के कर्मचारी उम्मीद लगाए हुए प्रधानमंत्री जी की तरफ देख रहे है कि पुरानी पेंशन की यथोचित मांग को आप जरूर पूरा कर शिक्षक कर्मचारियों को उनका हक प्रदान करेंगे, पूर्व मा0 शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रवि भूषण सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन हक है इसे लेकर ही रहेंगे महिला शिक्षक संघ की महामंत्री कुंज लता त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन के इस आंदोलन में हम सबका संगठन भी कदम से कदम मिलाकर चलेगा, इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक जय प्रकाश राय, महामंत्री हुकुमचंद, राजेश जायसवाल, अभिषेक सोनकर, अभिषेक मिश्रा, सफाई कर्मचारी संघ के जिला संगठन मंत्री राकेश चौधरी, मंडल अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव, देवानंद पाठक, माणिक चंद, ऋषिंद्र, धर्मेंद्र, भोलानाथ, अमित चौबे,मनीष श्रीवास्तव, राजेश द्विवेदी, आदि की संख्या में हजारों शिक्षक कर्मचारी सम्मिलित हुए।