ओबरा के पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत टी०एम०सी० कम्पनी में मजदूरों का हो रहा हैं शोषण ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

ग्राम सेवा समिति बैनर तले मजदूरों ने भुगतान को लेकर किया प्रदर्शन

0  टी०एम०सी० कम्पनी द्वारा हाजिरी कार्ड के अनुसार मजदूरों का भुगतान न करने

0  वेतन में विसंगति व श्रम कानूनों के विरूद्ध कार्य एवं मजदूरों का हो रहा शोषण

सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को ग्राम सेवा समिति बैनर तले दर्जनों मजदूरों ने बकाया मजदूरी को लेकर किया विरोध प्रदर्शन मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन जिला अधिकारी को लेकर बुलंद की आवाज। नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष शिवदत्त दुबे ने बताया
कि उपजिलाधिकारी  तहसील ओबरा के यहां 09 अक्टूबर को दुसान पावर सिस्टम इण्डिया लि० में कार्यरत सहसंविदाकार मेसर्स टी०एम०सी० के वर्करों / स्टाफो के वेतन गड़बड़ी व बकाया भुगतान के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें उनकी अध्यक्षता में श्रम विभाग व टी०एम०सी० कम्पनी के अधिकारियों व मजदूरों के तरफ से ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिव दत्त दूबे के मध्य वार्ता हुई थी और 15 अक्टूबर को दूसरी वार्ता में श्रम विभाग के अधिकारी द्वारा कहा गया कि दूसान पावर सिस्टम इण्डिया लि० के अधिकारी के समक्ष ही वार्ता किया जायेगा। परन्तु दूसान पावर सिस्टम इण्डिया लि० के अधिकारियों ने उक्त के सम्बन्ध में किसी प्रकार की वार्ता करने से इन्कार कर दिया। जिससे स्पष्ट होता है कि कार्यरत मजदूरों के वेतन में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की गयी तथा वेतन भुगतान भी समय से श्रम कानून के तहत नहीं किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में उनके द्वारा नोटिस जारी कर दूसान पावर सिस्टम इण्डिया लि० के अधिकारियों को वार्ता में बुलाया जाना आवश्यक एवं न्यायसंगत है, जिससे मजदूरों के साथ हो रहे शोषण को रोका जा सके एवं उनके साथ न्याय हो सके। अन्यथा की स्थिति में गरीब मजदूर टी०एम०सी० दूसान पावर सिस्टम इण्डिया लि० व मुख्य महाप्रबन्धक, ओबरा तापीय परियोजना के खिलाफ धरना प्रर्दशन व अनशन के लिए बाध्य होगें। परन्तु बड़े दुख के साथ लिखना पड़ रहा है कि उपजिलाधिकारी तहसील ओबरा द्वारा उक्त मामले को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में नहीं लिया गया और कोई दुसान पावर सिस्टम इण्डिया लि० व टी०एम०सी० कम्पनी के विरूद्ध काई ठोस कार्यवाही नही किया गया। इसके अलावा श्रम विभाग को बार बार लिखित/मौखिक रूप से सूचित करने के बावजूद भी उनके द्वारा भी उक्त मामले में लगातार उदासीनता दिखायी जा रही है। जिसके कारण मजदूरों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय होती जा रही है, उनके साथ लगातार उक्त कम्पनियों द्वारा शोषण किया जा रहा है व ओबरा तापीय परियोजना प्रबन्धन उक्त सभी प्रकरण पर चुप्पी साधे हुए है।
मजदूरों ने कहा कि विनम्र अनुरोध है कि उपरोक्त समस्याओं को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए यथाशीघ्र उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। अति कृपा होगी । इस दौरान देवराज, नीरज कुमार, दिलीप कुमार, महेश अग्रहरी, अनिल, अजय सहनी, रुद्रा, जगत नारायण, स्याम शुन्दर, दिनेश, भरत, उमेश चंद शुक्ला

Leave a Comment

428
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।