अमित मिश्रा
सोनभद्र । नवरात्रि महोत्सव में नौ दिन मां दुर्गा की पूजा करने के बाद मंदिर परिसर में रविवार को मां का भंडारा करते हुए जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति ब्रम्हनगर कमेटी ने सोमवार को नगर पालिका परिषद रावर्रटसगंज द्वारा संचालित गौशाला में किया भंडारा।
जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष गिरीश पाण्डेय की अगुवाई में कमेटी के मुख्य यजमान अनुपम तिवारी ने बाकायदा गौमाता को चंदन तिलक कर माल्यार्पण किया और गौमाता को भोजन कराया। गिरीश पाण्डेय ने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति ब्रम्हनगर द्वारा मां दुर्गा की पूजा कलश स्थापना करते हुए नौ दिन किया गया। शनिवार को कलश विसर्जन शोभा यात्रा के माध्यम से कलश विसर्जन करते हुए रविवार को मां दुर्गा मंदिर परिसर में भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आज गौशाला में भंडारा करते हुए गौमाता को भोग प्रसाद खिलाकर नवरात्रि महोत्सव का समापन किया गया।
इस मौके पर जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति ब्रम्हनगर कमेटी के मुख्य व्यवस्थापक विष्णु दूबे, अशोक कुमार, रमेश कुमार, राहुल सहित कमेटी के भक्त उपस्थित थे।