वीरेन्द्र कुमार
विंढमगंज (सोनभद्र) । विकासखंड दुध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा में स्थित कंपोजिट विद्यालय में आज शासन के मानसा के अनुरूप महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्रेरणा व दायित्व का निर्वहन करने हेतु
जागरूकता लाने के क्रम में आज विद्यालय के कक्षा 8 की मेधावी छात्रा महक कुमारी पुत्री शंभू नाथ चंद्रवंशी को सांकेतिक रूप से एक दिन की प्रधानाध्यापिका बनाया गया उनके कार्यों में सहयोग करने के लिए छात्रा प्रिया कुमारी काजल कुमारी अंशिका कुमारी शबनम कुमारी आनंद कुमारी आयुषी कुमारी कुंवर रागिनी को शिक्षिका के रूप में कार्य करने का अवसर दिया गया प्रधानाचार्या बनी महक कुमारी ने कार्यभार
संभालते हुए कहा कि मैं पढ़ लिखकर प्रशासनिक अधिकारी बना करके देश व समाज की सेवा करना चाहती हूं इस मौके पर पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकमल यादव ने किया तथा छात्रों को ऊंचाई पर पहुंचने के लिए आवश्यक जानकारी से भी अवगत कराया इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक अंजू रानी संगीता पद्मावती देवी तथा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे