Search
Close this search box.

ट्रैक्टर ट्राली में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर,दस मजदूरों की मौत तीन घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

छत की ढलाई का काम कर अपने घर को लौट रहे थे सभी तेरह मजदूर

भीषण हादसा से आसपास के लोग सहम उठे

पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी दस शव को बाहर निकाल भेजा पोस्टमार्टम के लिए

मिर्जापुर। जनपद में कछवां थाना क्षेत्रांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार व शुक्रवार की मध्यरात्रि तड़के करीब एक बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें ट्रैक्टर पर सवार दस लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रुप से घायल हो गये। बताया गया की एक ट्रैक्टर ट्राली पर कुल तेरह लोग सवार होकर भदोही से छत ढलाई का काम कर वापस अपने घर मिर्ज़ामुराद, वाराणसी जा रहे थे कि बाबूसराय, कटका के समीप मिर्ज़ापुर वाराणसी बॉर्डर पर पीछे से तेज़ गति से आ रही ट्रक ने अनियन्त्रित होकर जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ट्रैक्टर की ट्रॉली पर सवार तेरह मे से दस लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक के निचे दबे ट्रैक्टर सवारों के शव को बाहर निकलवाया और तीन घायलों को उपचार हेतु वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया।


वही मृतकों में भानू प्रताप पुत्र हीरालाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुदार जनपद वाराणसी, विकास कुमार पुत्र अखिलेश उम्र करीब 20 वर्ष निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, अनिल कुमार पुत्र हुबलाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, सूरज कुमार पुत्र हुबलाल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, सनोहर पुत्र नन्दू उम्र करीब 25 वर्ष निवासी निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, राकेश कुमार पुत्र कन्हैया लाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, प्रेम कुमार पुत्र महंगी उम्र करीब 40 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, राहुल कुमार उर्फ टिल्लू पुत्र मुन्ना लाल उम्र करीब 26 वर्ष बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, नितिन कुमार पुत्र दौलत राम उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, रोशन कुमार पुत्र दीनानाथ उम्र करीब 17 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी है। घायलों में आकाश कुमार पुत्र नन्दलाल उम्र करीब 18 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, जमुनी पुत्र सहती उम्र करीब 26 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, अजय सरोज पुत्र छब्बन उम्र करीब 50 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी है।

वही देर रात्रि घटनास्थल पर पहुचे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया की थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत मिर्जामुराद कछवां बार्डर जीटी रोड पर एक दुर्घटना हुई है जिसमें एक ट्रैक्टर पर 13 लोग सवार थे जो जनपद भदोही से वाराणसी की तऱफ जा रहा था। जिसको पीछे से एक ट्रक द्वारा अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया गया। तत्काल इस सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण द्वारा मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया। ट्रैक्टर सवार 13 लोगों में से 10 लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 3 लोग घायल हो गये। जिनकों तत्काल इलाज हेतु ट्रामा सेंटर(BHU) वाराणसी भिजवाया गया। ट्रैक्टर सवार सभी लोग जनपद भदोही से छत ढलाई का काम कर के अपने घर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी जा रहे थे।

वही थाना कछवां पुलिस द्वारा मृतकों के शव कों कब्जें में लेकर मर्चरी हॉउस भिजवाया गया। घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति सामान्य है। थाना कछवां पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था का स्थिति सामान्य है।

Leave a Comment

News Express Bharat
16
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat