आगामी त्यौहारों में अपने -अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे अधिकारी: एडीएम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। आगामी त्योहारों नवरात्र,दशहरा, दीपावली, भाईया दूज, छठ पूजा के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने, ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों, पंडालों, मन्दिरों के आस-पास साफ सफाई करायी जाय। इसके साथ ही आगामी त्यौहार के दृष्टिगत पेयजल, विद्युत व्यवस्था रहें दुरुस्त रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिया।

आगामी त्यौहार नवरात्र, दशहरा, दीपावली, भाई दूज, छठ पूजा के दृष्टिगत जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व आयोजकगण को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित स्थल पर ही पंडाल की स्थापना की जायेगी। 

मुख्य सड़क से हटकर पार्क या किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर जहां परम्परागत रूप से मूर्ति की स्थापना होती रही है, वहीं पंडाल स्थापित किया जाये। पंडालों में सीसीटीवी कैमरें लगायें जाये, फायर विभाग से एनओसी प्राप्त कर ली जाये, आयोजकगण अपने वालेन्टीयर लगाये, उन्हें पहचान पत्र जारी करें तथा उनकी सूची स्थानीय थानों पर भी उपलब्ध सूची अंकित करायें, चिन्हित स्थल पर मूर्ति विसर्जन संपन्न कराया जायेगा।

विसर्जन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाये, विसर्जन स्थलों पर गोताखोर भी तैनात रखे जाये। उन्होंने आयोजकों से कहा प्रतिमा विसर्जन के लिए जो स्थान चिन्हित हैं, उन्हीं स्थानों पर विसर्जन संपन्न कराया जाये।

अपर जिलाधिकारी ने पंडाल के आस-पास साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि सभी आयोजन स्थलों, विसर्जन के समय शोभा यात्रा में डीजे निर्धारित मानक के अनुरूप ही बजायें जाये, धार्मिक आयोजनों के दौरान अश्लील गाने न बजायें जाये, शोभा यात्रा, विसर्जन यात्रा पूर्व निर्धारित रूटों पर ही निकाली जाये, परंपरागत रूप से जो भी कार्यक्रम होते रहे हैं।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहारों के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति निर्वाध रूप से संचालित रहे, इसके लिए विद्युत विभाग के अधिकारी संपूर्ण व्यवस्था, दुरुस्त कर ले।

अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने सभी थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी व एसडीएम से उनकी तैयारियों की समीक्षा कर विस्तृत दिशा निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि जिन मार्गो से होकर शोभा यात्रा या मूर्ति विसर्जन यात्रा निकलनी है, उस पर साफ सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जाये, साथ ही सम्बन्धित मार्गो को भी दुरूस्त करा लिया जाये। सभी पंडालों,शोभा यात्रा मार्गो का पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम भेजकर निरीक्षण करा लिया जाये।

उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर नजर रखी जाये, उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित रूप से फुट पेट्रोलिंग की जाये, नवरात्रि, दशहरा के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु व्यापक प्रबंध कि, जायें, प्रमुख चौराहा पर सादे वर्दी में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाये, बेहतर प्लानिंग कर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ की जाये, जिससे शहरों में जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो।

बैठक में उप जिलाधिकारी सदर उत्कर्ष द्विवेदी, उप जिलाधिकारी घोरावल राजेश सिंह, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, सभी थाना प्रभारी, सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण तथा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए, सामान्य नागरिक,धर्मगुरू, आयोजकगण आदि उपस्थित रहें।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।