विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सीडीओ ने दिखाई हरि झंडी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र । विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के तृतीय चरण के सफल संचालन हेतु संचारी रोग अभियान का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार द्वारा संयुक्त रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैम्पस से हरी झण्डी दिखाकर किया गया रैली में स्वास्थ विभाग से समस्त अपरध्उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगरीय प्रा०स्वा०केन्द्र की समस्त आशा, ए०एन०एम० व समस्त कर्मचारी, कार्यलय जिला मलेरिया अधिकारी के समस्त अधिकारी कर्मचारी, बाल विकास पुष्टहार विभाग की नगरीय आंगनबाडी, नगर पालिका के समस्त सफाई कर्मी, अधिशासी अधिकारी, इत्यादि उपस्थित रहे। दिनांकः 01-31 अक्टूबर, तक संचारी अभियान तथा दिनांकः 11-31 अक्टूबर, तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। इसी क्रम में पूर्वान्ह 11रू30 बजे से कलेक्टेट सभागार मे संचारी अभियान की द्वितीय अन्तर्विभागीय बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। नवीन घटक के रूप में आशा द्वारा नान कम्युनिकेबल डिजीज के 30 वर्ष के ऊपर के 5 पात्र व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए सी बैंक फार्म पूर्ण किया जायेगा। साथ ही ई-कवच पोर्टल पर रोगियों की लिस्ट अपडेट की जायेगी, रैली के माध्यम से नगर वासियों को संक्रामक रोग से बचने हेतु जागरूक किया गया।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।