विश्व हृदय दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

धूम्रपान मनुष्य व परिवार के लिए है सबसे बड़ा खतरा: डॉक्टर अनुपमा

सोनभद्र। जनपद में साईं हॉस्पिटल एंड कॉलेज आफ नर्सिंग में रविवार को छात्र-छात्राओं द्वारा विश्व हृदय दिवस मनाया गया। प्रबंध निदेशक डॉ0 वीर सिंह के द्वारा शुभारंभ किया गया और प्रबंधक डॉ0 अनुपमा सिंह के द्वारा बताया गया कि आज हम एक ऐसी युग में जी रहे हैं जहां प्रदूषण अनहेल्दी खानपान फिजिकल एक्टिविटी की कमी और स्ट्रेसफुल लाइफस्टाइल ने सेहत को गंभीर खतरे में डाल दिया है खासकर युवाओं में दिल की बीमारियां तेजी से बढ़ रही है।

हार्ट अटैक स्ट्रोक और हार्ट फेल्योर जैसी समस्याएं आज लाखों लोगों की जिंदगियां छीन रही है क्या आप जानते हैं कि इन बीमारियों को लेकर लोगों को जागरूक करने में मदद से हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है और हृदय एक मांसपेशीय अंग है जो पूरे शरीर में लगातार रक्त पंप करता है। यह चार कक्षों से बना होता है – दायाँ और बायाँ आलिंद और दायाँ और बायाँ निलय हृदय के चारों कक्ष बारी-बारी से सिकुड़कर और शिथिल होकर पूरे हृदय में रक्त पंप करने का काम करते हैं कॉलेज के बीएससी नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने नाटक के माध्यम से लोगों में जागरूकता किया।

इस कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज के शिक्षकगढ़ एंजेलिन बिट्टी, शिवाकांत शर्मा, प्रीति दुबे, शैलेंद्र सिंह, नन्द जी यादव, साईं हॉस्पिटल के कर्मचारी जैसे डॉक्टर अनीश, डॉक्टर रोगी, डॉक्टर शालू , सोल्या सिस्टर, राजन सोनी,अहमद रजा,अमित राय, प्रदीप कुमार दुबे, अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।