अमित मिश्रा
0 हिन्दुआरी चौकी क्षेत्र के पसही चौराहे के समीप हुई घटना
सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के पसही के समीप बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाईक सवार 20 वर्षी युवक की हुई मौत।
जानकारी के अनुसार जन्नत अली 20 वर्षिय पुत्र मोहमद नकीर निवासी बरवा डीह थाना चक्रघटा जिला चंदौली बुधवार की सुबह राजगढ़ सब्जी खरीदनी के लिए जा रहे थे बाइक से की पसही गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई पुलिस द्वारा युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया वहीं परिजनों ने बताया कि अपने दो भाइयों में छोटे भाई थे सब्जी राजगढ़ से खरीद कर विक्रेता दुकानदारों तक पहुंच कर जी कोपार्जन का काम करते थे वही चार माह पहले ही विवाह भी हुआ था परिजनों ने पुलिस को तारीख देकर मामले में संबंध के खिलाफ कार्रवाई करने का गुहार लगाया।