जनपद में कोल्ड स्टोरेज व पाली हाउस के लिए किसानों को करे जागरूक:जिलाधिकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि उत्पादक संगठन (एफ0पी0ओ0) की बैठक की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कृषि उत्पादक संगठन के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कृषक बन्धुओं के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, विभिन्न प्रकार की योजनाओं में कृषक बन्धुओं को उन्नतिशील वैज्ञानिक विधि से खेती करने हेतु सब्सिडी की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है।

उन्होंने कहा कि मोटे अनाज की खेती करके आय में वृद्धि की जा सकती है, मोटे अनाज की खेती के लिए सरकार अनेक प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकी से खेती करके कृषक बन्धु अपने आय में वृद्धि कर सकते हैं, इस दौरान उन्होंने उद्यान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में पाली हाउस व कोल्ड स्टोरेज के निर्माण हेतु कृषक बन्धुओं को जागरूक किया जाये और उक्त कार्य हेतु इच्छुक कृषक बन्धुओं को सभी प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाये, जिससे कि जनपद में कोल्ड स्टोरेज व पाली हाउस का निर्माण कार्य भी हो सके।

इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अजय मिश्रा, लीड बैंक मैनेजर, उप निदेशक कृषि जय प्रकाश, जिला कृषि अधिकारी  हरिकृष्ण मिश्र ने कृषक बन्धुओं के हित में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार कृषक बन्धुओं के आय में वृद्धि करने हेतु अनेक प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है, जिससे कि उनके आय में वृद्धि होगी और उनके जीवन स्तर में व्यापक सुधार होगा।

इस मौके पर अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।