अमित मिश्रा
सोनभद्र। शनिवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्र राबट्सगंज में एनआरएलएम के 16 एसएचजी का सीसीएल कराया गया जिसमे लक्ष्मी आजीविका कुसी, सरस्वती आजीविका कुसी, दुर्गा आजीविका कुसी, शनिदेव अजीविका कुसी, आरती आजीविका कुसी, गंगा आजीविका कुसी, शीतला माई आजीविका कुसी, 7 एसएचजी कुसी, एकता आजीविका जिगना, दुर्गा आजीविका जिगना, कार्तिक आजीविका, सीता आजीविका जिगना, विधा आजीविका जिगना, 5 एसएचजी जिगना, काली आजीविका बहुआर, प्रीति आजीविका बहुआर, पार्वती आजीविका बहुआर, लक्ष्मी आजीविका बहुआर, 4 एसएचजी बहुआर वही कुल 16 एसएचजी का सीसीएल कराया गया । जिस दौरान एनआरएलएम के अधिकारी एवं बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंधक अमित कुमार मिश्रा व अकबाल सहित बैंक सभी कर्मचारी उपस्थित होकर किए 16 एसएचजी सीसीएल किए और हमारे एनआरएलएम के
ए डी ओ इ एस बी अनील कुमार सिंह ,पुनीत कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, विजय पाठक उपस्थित रहे ।