मदरसे से नकली नोट और आपत्तिजनक किताबे बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रयागराज में मदरसे का मौलाना पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का शक

प्रयागराज। जनपद में अतरसुईया इलाके के जामिया हबीबिया मदरसे में नकली नोट छापने का मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने मदरसे के प्रिंसिपल तफसिरुल अरिफीन के कमरे से कई आपत्तिजनक किताबें बरामद की हैं। इन किताबों में भारत देश के खिलाफ जहरीली बातें लिखी हुई हैं और आरएसएस के बारे में आपत्तिजनक चीजें लिखी गई हैं।

मदरसे के प्रिंसिपल और उड़ीसा के मौलाना ज़ाहिर पर नकली नोट के धंधे का मास्टर माइंड होने का शक है। पुलिस ने मदरसे से नकली नोट छापने का भंडाफोड़ किया था और अब आपत्तिजनक किताबें बरामद होने से मामला फिर सुर्खियों में है।

पुलिस कोर्ट में रिमांड अर्जी दाखिल करके आरोपियों की रिमांड लेकर पूछताछ करेगी ताकि यह साफ हो सके कि उड़ीसा के दोनों मौलाना प्रयागराज में किस मकसद से आए थे और उनके दिमाग में भारत को लेकर क्या चल रहा था।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।