आदमखोर भेड़िये ने तीन वर्ष की बच्ची को बनाया शिकार, बुजुर्ग महिला घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अनुराग

बहराइच। जिले में जहां एक तरफ वन विभाग आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए सर्च आपरेशन चला रहा है । वही दूसरी और भेड़ियों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहें हैं । बीती रात महसी इलाके में अलग अलग ग्रामों में भेड़ियों के हमले में एक मासूम की मौत हो गई । वही एक बुजुर्ग महिला घायल हुई हैं जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

महसी इलाके में नाउ वन गरेठी ग्राम में रविवार की रात घर में मां के साथ सो रही तीन साल की मासूम अंजलि को भेड़िया दबोच ले गया । चीख पर परिजन उसके पीछे भागे लेकिन कोई पता नहीं चल सका । ग्रामीणों की तलाश पर ग्राम से कुछ दूरी पर मासूम का छत विक्षत शव मिला है ।

वही महसी के हरदी इलाके में स्थित बारा कोटिया ग्राम में बीती रात घर के बरामदे में लेटी वृद्ध महिला अचला पर भी भेड़िए ने हमला कर दिया , परिजनों के शोर मचाने पर भेड़िया उन्हें छोड़ कर भाग गया , जिससे उनकी जान बच गई। घायल महिला को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है ।

आपको बता दे की मार्च से लेकर अभी तक भेड़ियों के हमले में आठ मासूम व एक महिला की मौत हो चुकी हैं। वन विभाग व प्रशाशन के तमाम प्रयासों के बाद भी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं ।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।