जनप्रतिनिधियों ने खड़े किए हाथ तो वार्डवासियों ने श्रमदान कर बना दी सड़क ,

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

प्रतिनिधियों व जिलाधिकारी को लिखा कई पत्र नहीं हुई निर्माण कार्य

डीएवी के पास की सटी हुई सड़क की हालत बदहाल

सोनभद्र। सूबे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नगर विकास मंत्री आरके शर्मा विस्तारित क्षेत्र वाले नगर निकायों में मूलभुत सुविधाओ के विकास के लिए करोड़ो रूपये का बजट भले ही दिया हो और ऐसे क्षेत्रों के विकास पर जोर दे रहे हो लेकिन स्थानीय नगर पालिका प्रशासन उदासीन बना हुआ है। जिसका परिणाम है कि जनपद की एकमात्र नगर पालिका परिषद सोनभद्र के वार्ड नम्बर चार के रहवासियों ने श्रमदान करके लगभग 1000 मीटर लम्बी सड़क को बनाया है।

जिला मुख्यालय के समीप चुर्क मोड़ स्थित वार्ड नं 4 नगर पालिका  सोनभद्र डीएवी स्कूल के पास सहिजन खुर्द के नगरवासियों का सड़क की दयनीय स्थिती के कारण जीवन दयनीय बना हुआ है ।वही वार्डवासियों ने बताया कि सड़क लगभग 1 किलोमीटर की है वहीं 8000 के आबादी वाले रवासियों का आना-जाना सड़क से होता है जिसमें बच्चो को स्कूल जाने में काफी दिक्कत हो रही है और कही कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।

नगर पालिका चेयरमैन से संपर्क किया गया तो बजट का रोना रोकर लोगों की समस्या ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। वही विधायक, सांसद, सभासद राकेश भारती को भी अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनने वाला नहीं मिला। आखिरकार  थक हार कर लोगो ने रोड की दयनीय स्थिती की फोटो के साथ मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । पुनः सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के ट्विटर पर भी किया गया कोई सुनवाई नहीं होने पर सभी रहवासियों द्वारा चंदा इक्कठा कर गिट्टी मंगाकर अपना श्रमदान करके गड्ढा भरने का कार्य किया जा रहा है। किसी ने श्रम दान किया किसी ने धन दान कर गड्ढा भरने का कार्य किया जा रहा है ।

इस श्रमदान करने वालो में संजीव कुमार द्विवेदी, रिंकु गुप्ता, मनीष शर्मा , राजेश कुमार, मदरघोष चिल्ड्रेन स्कूल के प्रबन्धक मुकेश , सौरभ कुमार, आनंद गिरि, मिथिलेश यादव, रमाकांत यादव, काफी सहयोग रहा ।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।