मारवाड़ी सोन महिला मंच ने कैंडल जलाकर दुष्कर्म पीड़िता को दी श्रद्धांजलि

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। कोलकाता की डॉक्टर बहन डॉक्टर मौमिता देवनाथ के साथ हुए दुष्कर्म एवं हत्या के विरोध में मारवाड़ी सोन महिला मंच, महिला मंडल एवं मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्ण जयन्ती चौक पर कैंडल जलाकर शोक व्यक्त किया गया एवं श्रद्धांजलि दी गई।


मारवाड़ी महिला मंच के अध्यक्षा प्रतिभा कनोडिया ने कहा कि डॉक्टर हमारी जान बचाते हैं और उन्हें भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। कोलकाता में जो दुष्कर्म हुआ वह बहुत ही निंदनीय है हमें इस प्रकार के अपराधों को रोकने के लिए नए कानून लाने होंगे और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलानी होगी।


इस दौरान महिला मंडल की अध्यक्षा अनीता थर्ड, मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्षा प्रतिभा कनोडिया, सचिव रितु जालान,कोषाध्यक्ष ज्योति शर्मा,नि वर्तमान अध्यक्षा अंकिता केजरीवाल , चित्रा जालान, शीला जैन, सुचिता खेतानसुनीता सांवरिया, अनीता कनोडिया, पूनम खेतान , एकता केजरीवाल, पूनम केडिया, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सचिव हिमांशु केजरीवाल, कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल, पंकज कनोडिया , रवि केजरीवाल आदि मेंबर मौजूद रहे।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।