पर्यावरण बचाने के लिए सभी एक वृक्ष लगाएं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वृक्षों का हम सभी के जीवन में महत्वपूर्ण योगदान – आशु

0-“राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान” के तहत की पौध रोपण

0- हम सभी को कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए

0 -इस मौसम में बहुत ही आसानी से पेड़ लग जाया करते हैं

0- पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षों का होना अति आवश्यक

सोनभद्र। बुधवार को घोरावल विधानसभा के कर्मा ब्लॉक के जोकाही में वृक्ष लगाकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि सोनभद्र जनपद के अंदर लगातार “राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान” के तहत हम लोग वृक्ष लगाने का काम कर रहे हैं शिर्ष नेतृत्व द्वारा अभियान चलाया गया है । हम सबके लिए बहुत आवश्यक है की पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी आगे आये। अगर देखा जाय तो अब प्रचुर मात्रा में वृक्ष नहीं है, इसी कारण मौसम भी अब सही नहीं रहता । बरसात समय पर होने के लिए भी वृक्षों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है, पहले के समय में हम लोग सड़क से जाया करते थे तो जगह-जगह वृक्ष सड़को के किनारे दिखा करते थे जो गर्मी में लोगों को धूप से बचाया करते थे लेकिन अब देखें तो दूर-दूर तक देखने को नहीं मिलते, क्योंकि इनका कटान तो भारी मात्रा में हुआ लेकिन उन स्थानों पर जहां वृक्ष काटे गए दोबारा वृक्ष उस मात्रा में नहीं लगे ,इसलिए हम सभी का नैतिक दायित्व होता है कि कम से कम हम सभी लोग एक वृक्ष जरुर लगाए। कांग्रेस नेता श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि अगर हम सभी अपने वार्डों में भी एक-एक वृक्ष लगाए तो यह भी, पर्यावरण के लिए अच्छा योगदान रहेगा, वही युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ने कहा नौजवानों को भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में घोरावल विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौबे, कमलेश चंद्रवंशी, विजय खरवार, गणेश भारती, केशव चंद्रवंशी, प्रवेश बियार, अनिल कुमार रहे।

Leave a Comment

519
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।