घर के पीछे पेड़ से लटकता मिला शव , जांच में जुटी पुलिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गिरीश

डाला (सोनभद्र)। जनपद में चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत के नवटोलिया में घर के पास संदिग्ध परिस्थिति 27 वर्षीय युवक का कटहल के पेड़ पर रस्सी से सहारे लटकते हुए शव मिलते मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्र पुत्र सुखराज 27 वर्ष जो वाहन चलाने का काम करता था सोमवार की बीती रात शराब के नशे में घर पर घरेलू उपकरणों को तोड़फोड़ करने के बाद घर के पीछे कुछ ही दूरी पर कटहल के पेड़ के पास जाकर किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था जिसे घर पर आए मेहमानों ने अंदर बुलाया लेकिन वह नही आया, फिर सभी लोग सोने चले गए।

मृतक के पिता ने बताया कि आज भोर में मैंने देखा कि घर के पास कुछ ही दूरी पर कटहल के पेड़ में उसका शव रस्सी के सहारे लटक रहा था। उसे बचाने के प्रयास में कुछ लोगों के सहयोग से नीचे उतार दिया तबतक उसकी मृत्यु हो चुकी थीं।

वही घटना की सूचना के बाद चोपन थाना के उपनिरीक्षक में मेराज खान व पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।