जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधिगणों के साथ की बैठक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। हर घर तिरंगा अभियान व काकोरी कांड की 100 वी वर्षगांठ पर  को हर्षोल्लास व पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाने को लेकर जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में आज जन सुनवाई कक्ष में जनप्रतिनिधिगणों के साथ बैठक कर चर्चा किया। 

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधिगण को सम्बोधित करते हुए कहा कि ककोरी काण्ड के 100वीं वर्षगांठ व हर घर तिरंगा अभियान को जनपद में हर्षोल्लास व गरिमा के साथ मनाया जाना है। काकोरी काण्ड के 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान प्रातः 08.00 बजे से चलाया जायेगा, नगरीय क्षेत्रों में भी 09 अगस्त से 15 अगस्त तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा और विद्यालयों में प्रभात फेरी भी निकाली जायेगी।

हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक नागरिक अपने आवास व स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में तिरंगा झण्डा को सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना/लगाना है, झण्डा फहराते समय सदैव केशरियां रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ होनी चाहिए।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, सुभाष चन्द्र यादव अपर जिलाधिकारी(न्यायिक), अजीत रावत ब्लाक प्रमुख सदर, कृष्ण मुरारी गुप्ता जिला महामंत्री, अशोक कुमार मौर्या जिला उपाध्यक्ष, राम सुन्दर निषाद जिला महामंत्री, जीत सिंह खरवार जिला महामंत्री, बृजेश श्रीवास्तव जिला संयोजक, ओम प्रकाश यादव, अध्यक्ष प्रतिनिधि, संजय जायसवाल जिला कार्य समिति सदस्य, चेयरमैन प्रतिनिधि सहित अन्य सम्मानितगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

519
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।