रितिक
पीलीभीत। जनपद पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक तस्कर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि तीन काे पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। घायल तस्कर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को मौके से तमंचे के साथ एक गोवंश और काटने के औजार मिले हैं।
दरअसल अमरिया पुलिस क़ो सूचना मिली थी कि गांव सरैनी तिरकुनिया के पास गन्ने के खेत में कुछ गो तस्कर गोवंशी को बंधक बनाकर उसकी हत्या की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों ओर से घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचने का प्रयास किया, जिसपर तस्करों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक तस्कर सरैनी तिरकुनिया निवासी इकराम घायल हो गया। इसके तीन अन्य साथियों क़ो भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान सरैनी तिरकुनिया निवासी सलीम, गांव बांसखेड़ा निवासी फुरकान औऱ शाहिद के रूप में हुईं है।
पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा औऱ कारतूस व दो मोबाइल फोन बरामद किए है। मौक से मिली गौवंश क़ो पुलिस ने उपचार के लिए पशु चिकित्सालय में भेजा है। पुलिस मुकदमा दर्जकर सभी आरोपियों क़ो जेल भेजनें की तैयारी कर रही है।