शिक्षार्थी आलस्य का त्याग करेगा तभी वह सफल होगा:डॉ धर्मराज सिंह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

फ्रेशर्स पार्टी में छात्राओं को पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत

सोनभद्र। विन्ध्य कन्या पीजी कालेज में सोमवार को स्नातक छठें सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० अंजली विक्रम सिंह तथा मुख्य अतिथि डा० धर्मराज सिंह यूरोलोजिस्ट कनाडा व आकांक्षा रघुवंशी प्रवक्ता सुगरलो ऑफ हाई स्कूल कनाडा द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् छात्राओं ने देश भक्ति गीत, नृत्य, नाटक, एकांकी आदि की शानदार प्रस्तुति कर अध्यापको एवं छात्राओं को तालियां बजाने के लिए विवश कर दिया। छात्राओं में मुख्य रूप से आरजू रिमा विश्वकर्मा, गुन्जन, कशिश, पलक आदि ने प्रतिभाग किया।

मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन मे छात्रो को शिक्षा के प्रति निर्देश देते हुए तथा शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा की शिक्षार्थी को यदि शिक्षा चाहिए तो उसे आलस्य जैसे बड़े शत्रु को त्याग कर मेहनत व पूरी लगन के साथ आगे बढ़ना होगा। इस अवसर पर डा० धर्मराज सिंह ने दस हजार रुपये वार्षिक गरीब छात्राओ को छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० अंजली विक्रम सिंह छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा छात्राओं को सफलता के मंत्र भी दिये फ्रेशर्स पार्टी एक दूसरे को जानने और समझने के लिए रखी जाती है इस दौरान हम सब लोग एक दूसरे के सामने अपने विचार रख सकते है साथ ही आये हुए सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अन्त में चीफ ट्रस्टी डॉ० अजय सिंह ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि जीवन मे अनुशासित रह
कर हर सफलता अर्जित की जा सकती है।

इस अवसर पर डा० वी सिंह, डा० अभय राज सिंह, सारन्या सिंह, तनिशा सिंह, डॉ० मालती शुक्ला, डॉ० अनुग्रह सिंह, डॉ० अरुणेन्द संदल, विनीता केशरी, पंकज सिंह, अनीष सिंह, कीर्ति व सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।