योगी के मंत्री के करीबी ने महिला एसडीएम को दी गाली और धमकी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गौरव सैनी

महिला SDM संगीता राघव को मिली धमकी, मुकदमा दर्ज

सहारनपुर। सूबे की भाजपा सरकार भले ही नारी सम्मान की बात करती हो लेकिन योगी के एक मंत्री के करीबी ने महिला एसडीएम नकुड को खुलेआम धमकी और गालियां दिया। मंत्री संगीता राघव को फोन पर धमकी मिलने का मामला सामने आया है। यह धमकी देवरिया निवासी संजय सिंह ने दी, जिसमें उसने अमर्यादित भाषा और गाली-गलौज का प्रयोग किया।

मामला: गंगोह के गांव बीनपुर निवासी हरेंद्र सिंह के किसी मामले की सिफारिश के लिए संजय सिंह ने फोन किया। इस दौरान संजय सिंह ने एसडीएम संगीता राघव को गाली देते हुए उन्हें जूते मारकर सिर फोड़ने की धमकी दी।

धमकी: संजय सिंह ने महिला अधिकारी को चक्का जाम करने की धमकी भी दी। संगीता राघव ने बार-बार अभद्र भाषा का प्रयोग न करने का अनुरोध किया, लेकिन संजय सिंह ने जानबूझकर बार-बार फोन कर धमकियां दीं और गाली-गलौज की, जिससे महिला अधिकारी की गरिमा को ठेस पहुंची।

मुकदमा दर्ज: इस मामले में एसडीएम संगीता राघव ने संजय सिंह के खिलाफ थाना नकुड में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बीएनएस की संगीन धाराओं 352, 351(3), 121(1), 224, 79 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस कार्रवाई: संगीता राघव की तहरीर पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।