नवागत थानाध्यक्ष ने किया पौधरोपण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

मिर्जापुर। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र के तिवरीयान वार्ड में नवागत थाना अध्यक्ष द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक पौधा मां के नाम चलाए जा रहे अभियान के तहत तिवरीयान वार्ड के सभासद अवनीश त्रिपाठी के नेतृत्व में शायर माता मंदिर परिसर में पौधों का रोपण किया गया।

एक पौधा सभासद अवनीश त्रिपाठी व दूसरा पौधा का रोपण नवागत थाना अध्यक्ष त्रिवेणी लाल सेन के द्वारा किया गया। इस दौरान थाना अध्यक्ष ने कहा कि पौधरोपण करने से पर्यावरण संतुलन बना रहता हैं। जहां पेड़ पौधे होते हैं वहां पर ऑक्सीजन लेवल सामान्य से अधिक बना रहता है। इसलिए पौधारोपण करना चाहिए जिससे वातावरण भी शुद्ध बना रहे।

इस दौरान सभासद शेखर उपाध्याय, नागेश कोबरा, सत्यम गुप्ता, काशी मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।