विद्यार्थी परिषद ने यूजीसी नीट परीक्षा रद्द होने पर फूंका एनटीए का पुतला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बीते दिनों अनियमितता के चलते यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द होने के समाचार के साथ ही देश भर के छात्रों में संदेह, भ्रम एवं निराशा फैल गई है। इस वर्ष पीएचडी के प्रवेश भी यूजीसी नेट के स्कोर के आधार पर होने हैं। इस कारण अभ्यर्थियों में अचानक असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है।


इस मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनभद्र इकाई द्वारा NTA के विरोध में प्रदर्शन करते हुए NTA का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया l शीतला मंदिर चौक पर नारेबाजी करते हुए आक्रोशित छात्रों ने , NTA मुर्दाबाद जैसे नारे लगाते हुए NTA का पुतला फूंका।


अभाविप विभाग के विभाग संयोजक शशांक मिश्रा ने कहा, “परीक्षाओं में लगातार अनियमितताओं की घटनाएं विचलित करने वाली एवं दुर्भाग्यपूर्ण हैं जो न केवल एनटीए जैसी परीक्षा एजेंसियों की क्रेडिबिलिटी पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है बल्कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली हैं। यह स्थिति किसी भी प्रकार से स्वीकार्य नहीं है।

इस पूरे प्रकरण में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जिससे छात्रों के साथ अन्याय न हो व बताया कि प्रतिष्ठित परीक्षाओं में धांधली से छात्रों का भरोसा NTA से उठ गया है l शिक्षा मंत्री द्वारा लगातार ऐसी घटनाओं के होने के बाद भी कड़ी कार्यवाई न करने से छात्रों में भारी आक्रोश है। इस पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच कर इसमें शामिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में पेपर लीक जैसी घटनाओं से छात्रों का भविष्य संकट में न पड़े।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनभद्र जिले के जिला संयोजक मृगांक दुबे ने एटीए की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा लगातार हो रही पेपर लीक की घटनाओं से छात्रों का भविष्य अधर में है। इस पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनः आवृत्ति न हो।


अभाविप यह मांग करती है कि लगातार होने वाली इस प्रकार की अनियमितताओं की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए एवं दोषियों पर ,चाहे वह ब्यूरोक्रेसी में ही क्यूं न हों, कड़ी कार्रवाई कर कठोर दंड सुनिश्चित करना चाहिए।


इस अवसर पर प्रान्त कार्यसमिति सदस्य कुंवर चतुर्वेदी,विभाग सह संयोजक सौरभ सिंह, राहुल जालान,ललितेश मिश्रा,सत्यम शुक्ला, वैभव पांडेय,शशांक,राज सिंह,शुभम पांडेय,राजवीर सिंह, शिवेंद्र यादव,राज पांडेय,शिवम शुक्ला,आशुतोष, अमित, विष्णु आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।