श्री महा मृत्युंजय जप एवं सत चण्डी पाठ सुरु

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 सदर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरडिहा

सोनभद्र । श्री महा मृत्युंजय जप एवं सत चण्डी पाठ प्रवचन के साथ पिछले 12 में से कार्यक्रम चल रहा है आगामी 23 मई को विशाल भंडारण देवी जागरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
वही आयोजक कुमारी बंदना पाण्डेय ने बताया कि 12 दिवसी पाठ भंडारा हवन पूजन यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें प्रतिदिन श्याम कल 5:00 से 9:00 तक पाठ आयोजित किया जाता है उसके पश्चात आरती के साथ माता रानी के भजन गाए जाते हैं वहीं कार्यक्रम को संस्कृति विधि विधान से संपन्न करने का कार्य कर रहे पूज्य गुरुदेव डा० शिवकुमार मिश्र शास्त्री (रावर्ट्सगंज) के आचार्यत्व में गुप्त काशी के नौ ब्राम्हणों द्वारा बहुत ही दिव्य अनुष्ठान चल रहा है। वही मुख्य यजमान सज्जन पाण्डेय एवं पत्नी रानी पाण्डेय और छोटी बेटी कुमारी बंदना पाण्डेय के द्वारा पूजन का कार्य किया जा रहा है ।
बाबा विश्वनाथ एवं मृत्युञ्जय भगवान माता विन्ध्यवासिनी देवी पाठ के साथ अंतिम दिन 23 मई को विशाल भंडारा के साथ देवी जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस मौके पर प्रेम नाथ पाण्डेय, आशीष, आनंद, अभिषेक, आकाश, रंजन पाण्डेय, रौनक, गोल्डी, राहुल, सहित सैकड़ो भक्त लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।