भीषण गर्मी की कहर , शार्ट सर्किट से कार में लगी आग, जलकर हुआ ख़ाक।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

सलखन सोनभद्र चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत सलखन मुख्य राज मार्ग स्थित सुईयां चट्टान मां भगवती पेट्रोल पंप के सामने दोपहर 1 बजे के लगभग शुक्रवार भीषण गर्मी से चलती कार में शार्ट सर्किट से आग लग गई ।जो देखते देखते कार जल कर खाक हो गई। मौके से चालक कार खड़ी कर अपनी जान बचाई और मौके से जुटी भीड़ जल रहे कार को पानी से बुझाया।
प्राप्त समाचार के अनुसार चोपन से चालक कार लेकर किसी कार्य हेतु वाराणसी जा रहा था कि जैसे पटवध से सलखन कार पहुंच रही थी कि अचानक कार में शार्ट सर्किट से धुआं उठने लगी जब तक चालक कार खड़ी करते करते कार में आग लग गई।और देखते देखते कार जल कर खाक हो गई। मौके से चालक कार खड़ी कर अपनी जान बचाई।जल रहे कार को जुटी भीड़ पानी डालकर आग बुझाई।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।