जिला जेल में 24 महिलाओ ने रखा करवा चौथ व्रत,पूजा की तैयारी में जुटा जेल प्रशासन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द त्रिपाठी

इस व्रत को लेकर आज सभी बंदियों को मिलेगा स्पेशल व्यंजन

शाहजहांपुर(यूपी)। जिला कारागार में जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने जब से यहाँ का कार्यभार संभाला है तब से प्रत्येक त्यौहार बड़े ही हरसोल लाश के साथ मनाया जाने लगा है। इसी कड़ी में आज हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए पत्नियों द्वारा रखा जाने वाला करवा चौथ का व्रत जिला जेल में बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है।

जिला जेल में बंद लगभग 24 महिला बंदियों को पारंपरिक रूप से आज करवा चौथ के दिन सजने संवरने के लिए प्रत्येक श्रृंगार की सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। जिला जेल में बन्द महिला बंदियों को सजाने और संवारने के लिए बीते एक सप्ताह से उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में मेहंदी लगाना महावर लगाने के साथ साथ करवा चौथ पर 16 श्रृंगार करने और संवारने के टिप्स दिए जा रहे हैं।

जेल अधीक्षक मिजाजीलाल ने बताया कि जिला जेल में आज महिला बंदियों ने करवा चौथ का व्रत धारण किया है, उन्हें पूरे रीति रिवाज के साथ व्रत तुड़वाकर कर जिन महिला बंदियों के पति भी जेल में बंद हैं उनसे मिलवाया जाएगा ताकि करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिला बंदी अपना व्रत तोड़कर पूजन अर्चन कर सकें। इसके साथ ही जिन महिला बंदियों के पति जेल में नहीं है और वह अपनी पत्नी से मुलाकात करना चाहते हैं तो उनकी भी मुलाकात करवाई जाएगी।

जिला जेल में आज करवा चौथ के दिन स्पेशल तैयारी की गई हैं, महिला एवं पुरुष बंदियों के लिए सांय काल में स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था की गई है।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।