अमित मिश्रा
125 लोगों ने दवा मिश्रित खीर का किया सेवन
सोनभद्र। विगत वर्षो की भाति इस वर्ष की श्री वैधनाथ आयुर्वेद भवन के सौजन्य से कानोडिया ऑषधालय पर दमा रोग निवारण हेतु निः शुल्क दवा मिश्रित खीर का वितरण ब्रहम मुर्हत मे प्रातः 4,-00 बजे से किया गया । कार्यक्रम मे काफी दूर दूर से लोग शामिल हुए । चोपन से आये हुए शुभम ने बताया कि में पिछले तीन साल से यह दवा ले रहा हूँ । इस खीर के सेवन से काफी आराम है। और इसके पहले मॅ इन्हेलर का यूज करता था जो इस समय बन्द है। कार्यकम में लगभग 125 लोगों ने दवा मिश्रित खीर का सेवन किया। विजय कानोडिया ने बताया की शरद पूर्णिमा की रात्रि का हमारे सनातन धर्म मे काफी महत्व है। इस दिन चाद अपनी सोलह कलाओं से युक्त होता है जिससे उसका प्रकाश की किरणें जिन भी वनस्पतियों पर पड़ती है वह औषध अमृत के समान गुणकारी हो जाती है। इस रात्रि को दवा मिश्रित खीर बनाकर पूरी रात्रि चन्दमा की रोशनी मे रखी जाती है जिससे यह औषधी युक्त खीर अमृत के तरह गुणकारी हो जाती है। विगत कई वर्षों से यह व्यवस्था की जा रही है और लोगों को इससे लाभ भी मिल रहा है। कार्यक्रम मे मुख्य रूप सें पंकज कानोडिया सुयश संस्कार आनन्द सिंह सुशील पाठक प्रिन्स जैन विनोद कानोडिया आदी लोग उपस्थिति रहे ।