अमित मिश्रा
पुलिस ने जांच पड़ताल कर दोनो युवको का किया चालान
सोनभद्र। जनपद में चोपन थाना क्षेत्र के सलइबनवा गांव के पश्चिम क्षेत्र में दो संदिग्ध युवकों को ग्रामीणों ने मंगलवार की बीती पूरी रात बंधक बनाए रखा जिसे बुधवार की सुबह होने पर पुलिस के हवाले कर दिया गया।बकरी चोरी के प्रयास का ग्रामीणों ने लगाया आरोप ,पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई ।
मिली जानकारी अनुसार थाना चोपन अंतर्गत सलइबनवां पश्चिम क्षेत्र में स्कूल के पास मंगलवार की बीती रात स्थानीय ग्रामीणों ने दो संदिग्ध युवकों पर बकरी चोरी का प्रयास का आरोप लगाते हुए बंधक बना लिया गया। ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया कि बाइक सवार दोनों संदिग्ध युवक बकरी चोरी का प्रयास कर रहे थे कि इस दौरान बकरी पालक की नींद खुल गई तो दोनों संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास किए पर बाइक स्टार्ट नहीं हो पाई जिससे दोनों युवकों को रात में ही पकड़ कर रखा रहा गया सुबह होने पुलिस को सूचना दिया गया।
मौके पर पहुंचे चोपन थाना उपनिरीक्षक मेराज खान ने इस मामले में बताया कि नशे में धुत दो संदिग्ध व्यक्ति पर सलइबनवां पश्चिम के ग्रामीणों द्वारा बकरी चोरी के प्रयास का आरोप लगाया गया है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
बहरहाल पुलिस ने दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर सम्बंधित धाराओं में चालान कर दिया।