मझिआंव क्षेत्र में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ किया गया झंडोत्तोलन,कई जगह बच्चों द्वारा किए गए कार्यक्रम

मझिआंव क्षेत्र में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ किया गया झंडोत्तोलन,कई जगह बच्चों द्वारा किए गए कार्यक्रम

 

अनुप सिंह

मझिआंव प्रखंड एवं नगर पंचायत क्षेत्र में 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय प्रांगण में प्रखंड प्रमुख आरती दुबे के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत एवं अंचल अधिकारी राम जी प्रसाद गुप्ता भी मौजूद थे। इसके बाद थाना परिसर में थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित, रेफरल अस्पताल परिसर में चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर गोविंद प्रसाद सेठ, पशुपालन विभाग परिसर में डॉक्टर दिनेश कुमार यादव, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वार्डन, नगर पंचायत परिसर में कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, शिवेशवर चंद्रवंशी इंटर कॉलेज परिसर में आर सी यू कुलाधिपति डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी, आरके पब्लिक स्कूल परिसर में निदेशक अलखनाथ पांडे, भाजपा कार्यालय परिसर में मंडल अध्यक्ष पवन कुमार, के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इसी तरह मोरबे पंचायत सचिवालय प्रांगण में पंचायत मुखिया निर्मला देवी, सचिव रविंद्र नाथ दुबे ,खरसोता पंचायत सचिवालय प्रांगण में पंचायत मुखिया रीता देवी, सचिव प्रशांत कुमार मिश्रा, करमडीह पंचायत सचिवालय प्रांगण में पंचायत मुखिया मोसर्रत जहां, रामपुर पंचायत सचिवालय प्रांगण में पंचायत मुखिया कुमारी छाया, सचिव मुकेश कुमार पाण्डेय, बोदरा पंचायत सचिवालय प्रांगण में पंचायत मुखिया पुनम देवी, सोनपुरवा पंचायत सचिवालय प्रांगण में पंचायत मुखिया अख्तर खान,टड़हे पंचायत सचिवालय प्रांगण में पंचायत मुखिया इंदू देवी, पुरहे पंचायत सचिवालय प्रांगण में पंचायत मुखिया शम्भू पासवान एवं तलसबरिया पंचायत सचिवालय प्रांगण में पंचायत मुखिया महताब आलम के द्वारा हर्षोल्लास के झंडोत्तोलन किया गया। वहीं मझिआंव ब्लॉक मोड़ स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रांगण में अब के एकता एवं अधिकार मंच के बैनर तले मंडल संयोजक पूर्व विधानसभा विधायक प्रत्याशी अशर्फी चंद्रवंशी के द्वारा झंडा तोलन किया गया।इसी तरह सभी सरकारी विद्यालयों एवं निजी विद्यालयों में और निजी संस्थानों में झंडोतोलन किया गया। वहीं सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में बच्चों के द्वारा देशभक्ति के ऊपर कई कार्यक्रम आयोजन किए गए। इधर शिवेशवर चंद्रवंशी कॉलेज में कार्यक्रम से पूर्व डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद छात्रों एवं छात्रों के द्वारा देशभक्ति गीत एवं अन्य गीतों पर डांस कर एवं नाटक मंचन भी किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रभु श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा को याद ताजा करते हुए छात्राओं ने बड़े ही उत्साह पूर्वक राम आएंगे, राम आएंगे के जीत पर डांस किया। इसी तरह कई छात्र-छात्राओं के द्वारा भी अन्य कई तरह की भक्ति गीतों पर डांस किया गया। वहीं आर पब्लिक स्कूल में निर्देशक अलखनाथ पांडे एवं मुख्य अतिथि अंचल अधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता के द्वारा महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित कर छात्र-छात्राओं के भक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने भी देशभक्ति गीतों पर बड़े ही उत्साह पूर्वक डांस कर उपस्थित लोगों का मन मोहने का काम किया। कई तरह के भक्ति गीतों पर छात्र एवं छात्राओं के द्वारा डांस किया और नाटक मंचन भी किया। यह सभी कार्यक्रम आरके पब्लिक के प्राचार्य राजेश कुमार पांडे की देखरेख में किया गया। वहीं उपस्थित मुख्य अतिथि रामजी प्रसाद गुप्ता, निर्देशक अलखनाथ पांडे, समाजसेवी चिंटू दुबे के द्वारा छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के बीच संबोधन किया। इस दौरान लोगों ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ खेल एवं इस तरह से भक्ति कार्यक्रम में भाग लेना बहुत ही जरूरी है, इससे बच्चों में निखार आता है। मंच का संचालन गीतांजलि देव के द्वारा किया गया। वहीं झंडोतोलन कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह,एस आई विकास कुमार, अरुण कुमार,निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, विधायक प्रतिनिधि संजय कमलापुरी, डॉक्टर एसएन त्रिपाठी, निवर्तमान वार्ड सदस्य वीणा देवी, पार्वती कुंवर, प्रेमानंद त्रिपाठी, विनय सिंह, लक्ष्मण सिंह, डॉ विशाल कुमार, डॉ वीर प्रताप सिंह, शोभा जयसवाल, भगवान दत्त तिवारी, संजय सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Read more