प्रवीण
दो बेटियों की एक साथ हुई मौत से परिजनों में मची चीज पुकार
रहनुमा 12 और साबिया 10 वर्ष की हुई मौत
मैनपुरी। जनपद के बरनाहल थाना क्षेत्र के गांव में उसे समय चीख पुकार मच गई जिस समय खेत पर काम कर रहे पिता को खाना देकर लौट रही है दो सगी बहने बम्बे के गहरे पानी में डूब गई जब तक लोगों ने उनको बचाकर बम्बे से बाहर निकाला तब तक उन दोनों सगी बहनों की मौत हो चुकी थी। जानकारी परिजनों को ही तो परिवार में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही मौके पर पहुंचे एसडीएम ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
जनपद के बरनाहल थाना क्षेत्र के गांव दिहुली से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी इनायत अली का खेतों पर काम चल रहा था। उन्होंने अपने और मजदूरों के लिए अपने घर से खेतों खाना मंगवाया तो उनकी 12 वर्ष की बेटी रहनुमा और 10 वर्ष की बेटी साबिया अपने घर से खाना लेकर अपने पिता को खेतों की तरफ देने के लिए चली गई। पिता खाना देकर वह खेतों की तरफ से घर वापस लौट रही थी तभी रास्ते में पडने वाले बम्बे में छोटी बहन फिसल गई जिसको बचाने के लिए दूसरी बड़ी बहन भी बम्बे में उतर गई।
एसडीएम ने परिवार को संभव मदद का दिया भरोसा
बम्बे में पानी ज्यादा होने के चलते दोनों बहने उसमें डूबने लगी खेतों की तरफ आसपास काम कर रहे ग्रामीणों ने जब तक यह मसला समझा तब तक देर हो चुकी थी लोगों ने उन्हें बम्बे से निकाल कर बाहर किया तब तक दोनों सगी बहनों की मौत हो चुकी थी। जानकारी परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी पाकर पहुंचे एसडीम ने परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।फिलहाल परिवार में एक साथ हुई दो बच्चों की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।