ब्रेकिंग
सोनभद्र । ट्रक के चपेट मे आने से शादी समारोह मे आये 3 लोगो की मौत
ट्रक के चपेट में आने से शादी समारोह मे आये 3 लोगो की मौत
चुर्क अम्बेडकर मूर्ति के पास पैदल टहल रहे तीन लोगों को ट्रक ने कुचला
तीनो की घटनास्थल पर मौत
सुनील पुत्र जरवार निवासी सैनी कला एटा,
जितेंद्र पुत्र साहब सिंह निवासी रौरा मैनपुरी,
राजेश पुत्र अर्जुन निवासी कांजार मैनपुरी की मौत
लोगो ने इसकी सुचना स्थानीय पुलिस को दिया
राबर्ट्सगंज पुलिस ने बताया कि तीनों अपने रिश्तेदारी मे मुसही चरका टोला शादी मे आये थे
ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया
रॉबर्टसगंज कोतवाली के चुर्क पुलिस लाइन तिराहे के पास की घटना