सोनभद्र -चोपन थाना क्षेत्र के पनारी ग्राम पंचायत के बगबईसा टोला में एक महिला की उस समय गहरे पानी में समा गई जब छठ पूजा के खरना पर व्रत के दौरान अर्घ देने रेणुका नदी में स्नान करने गई थी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। किसी तरह से महिला को नदी से बाहर निकाल कर निजी साधन से आनन फानन में परिजनों द्वारा सीएचसी चोपन लाया। हालांकि डॉक्टरों ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया। वही सीएचसी चोपन में तैनात इमरजेंसी में तैनात डॉ फ़ैज़ अहमद ने मृत्यु के संबंध में मेमो भेज चोपन थाने को अवगत कराया जिसके बाद हॉस्पिटल पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी इक्क्ठा की और शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतिका मालती (28) पत्नी जितेंद्र छठ में व्रत के दौरान रेणुका नदी में अर्घ देने गई थी।जिसकी पैर फिसलने के बाद मृतिका गहरे पानी में गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने मालती को नदी से बाहर निकाल कर चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतिका अपने पीछे 3 बेटियों को छोड़ गई है।
छठ घाट पर अर्घ देने गई महिला की नदी में डूबने से मौत,घर में मचा कोहराम
Mukesh Pal Shakti
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
यूपी:PCS अफसरों के हुए तबादला
Mukesh Pal Shakti
सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत।
newsexpress bharat
चंदौली में 11 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला, मिलेगी नौकरी
newsexpress bharat