अमित मिश्रा
खतौनी के जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर दिया मुख्यमंत्री नामित पत्र
सोनभद्र। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस जाति के उत्थान को लेकर गम्भीर हो और उनके लिए अलग से योजना लाये लेकिन जनपद के अधिकारी व कर्मचारी उतने हो लापरवाह है की पीड़ित को कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित पत्र सौप कर न्याय की गुहार लगानी पड़ी।
पीड़ित छटकी व चिक्यू पुत्रगण नंगा निवासी गोटीबांध, परगना- विजयगढ़, थाना रायपुर की निवासी है। ग्रास डुमरिया, परगना जियगढ़ के आराजी नं०-३मी रकबा 0.316080 पर स०० दर्ज कागजात माल काश्तकार है और मौके पर काबिज दाखिल है। वह जाति के मुसहर अनुजाति के खेतीहर मजदूर व्यक्ति है तथा पढ़ा लिखा न होने के कारण उक्त आराजी को जबरदस्ती रामसूरत पुत्र रामधनी यादव व संदीप जायसवाल पुत्र रामदिहल, रामचन्दर, लक्षमन पुत्रगण धारी देवनरायन पुत्र बुबुक गुप्ता समस्त निवासी गोटी बाध थाना रायपुर द्वारा कब्जा किया जा रहा है।
पीड़ितों में जब इसका विरोध किया तो अपने नाम की खतौनी खाता दिखाकर कहा कि यह आराजी नम्बर मेरा है तथा मौके पर हम लोग काबिज है, तुम लोग क्यो जबरदस्ती कब्जा कर रहे हो। उपरोक्त विपक्षीगण एक साथ जाति सूचक (मुसहर) शब्दों का प्रयोग करते हुए मां बहन की गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमदा हो गये।
वही शोर गुल सुनकर गांव के बहुत से लोग आ गये तब मौके से उक्त विपक्षी भाग गये। यह धमकी दिये है कि मुसहर साले तुम लोग मौके पर जोत कोड नही करोगे वरना जान से मारकर फेक देगे। इस बात कि शिकायत थाना इलाका में दिया मगर कोई सुनवाई आज तक नहीं हो सकी जिससे विपक्षीगणों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। कभी भी विपक्षीगणो द्वारा अप्रिय घटना कारित की जा सकती है ऐसी दशा में प्रार्थीगणी के खातां खतौनी व जोत कोड की भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने वाले उपरोक्त विपक्षीगणो को रोका जाये। व जाति सूचक शब्दो से गाली देने व मारपीट करने के प्रति उचित कानूनी विपक्षीगणों के खिलाफ करने की कृपा किया जाना आवश्यक व न्याय संगत है।
वही पीड़ित ने बताया कि खाता खतौनी व जोत कोड़ की भूमि पर अवैध तरीके से विपक्षीगण द्वारा कब्जा करने वालों को रोका जाय व उचित कानूनी कार्यवाही की जाय।