नाटकबाजी और जुमलेबाजी जनता समझ गई है:मायावती

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रतापगढ़(उत्तर प्रदेश)। लोकसभा में घमासान जारी है, सभी दलों के स्टार प्रचारक जनता का दिल जीतने को सभा करने में जुटे है। आज बसपा प्रत्याशी प्रथमेश मिश्र सेनानी के पक्ष में बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ी जनसभा की, इस दौरान भाजपा पर हमलावर मायावती ने कहा नाटकबाजी, जुमलेबाजी जनता समझ गई है, महंगाई बेरोजगारी आसमान छू रही है। बीजेपी साम, दाम, दंड और भेद सभी ताकत लगाकर केंद्र में आना चाहती है, इस चुनाव में जनता करारा जवाब देगी तो वहीं सपा और कांग्रेस पर भी साधा निशाना।

प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज में आयोजित विशाल जनसभा को बसपा सुप्रीमो मायावती पूर्व मुख्यमंत्री ने सम्बोधित किया, मायावती के मंच पर पहुँचते ही 51 ब्राह्मणों ने शंख बजा कर उनका स्वागत किया। बसपा प्रत्याशी प्रथमेश मिश्र सेनानी ने हाथी का चिन्ह देकर मायावती का स्वागत किया, मायावती ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के गठबंधन के खिलाफ अकेले लड़ रही हूं। देश की आजादी के बाद सबसे ज्यादा कांग्रेस सत्ता में रही है सबसे ज्यादा घोटाला हुआ, तो वहीं भाजपा पर हमलावर मायावती ने कहा इनकी नाटक बाजी, जुमलेबाजी अब जनता समझ चुकी है अब उसका जवाब देने का समय भी आ गया है। इलेक्टोरल बांड के बहाने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कांग्रेस, भाजपा जैसी बड़ी-बड़ी पार्टियों ने पूंजी पतियों से पैसा लिया जबकि बसपा ने ₹1 नहीं लिया।

पूरे देश में दलित, आदिवासी को नौकरी नहीं मिल रही है देश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ती जा रही है। इस चुनाव में बीजेपी साम, दाम, दंड और भेद सभी ताकत लगाकर केंद्र में आना चाहती है, विरोधी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्रों में चुनाव के बाद हवा हवाई है।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।